एक विश्लेषण पूर्वमुखी भवन पर

हाल ही में खरगोन शहर(म.प्र.)में एक पूर्व मुखी घर का वास्तु विश्लेषण कार्य समपन्न किया गया जिसकी वस्तु स्थिति कुछ इस प्रकार है ।
यह एक पूर्व मुख्य भवन है जिसका साइज 40*60 है । वर्तमान में यहाँ मकान मालिक एवम एक किरायदार है उक्त भवन का निर्माण लगभग 1997 में किया गया था इस भवन का मुख्य द्वार ईश एवं पर्जन्य और बहुत थोड़ा भाग जयंत पद में है, कुल मिलाकर वर्तमान में 4 बैडरूम एक हाल 2 किचन आदि निर्मित है ।किचन मध्य उत्तर अर्थात सोम के पद की और बना है,नैरत्य क्षेत्र में 2 रूम हैं जिसमे से एक किरायदार के पास एवं एक मकानमालिक के पास है,दक्षिण दिशा में MOS के रूप में 4- 5 फ़ीट का गलियारा है, यही मध्य दक्षिण अर्थात यम के पद में एक बड़ा सेप्टी टैंक निर्मित है एवं इसके पास ही में एक कनेक्टिंग चैम्बर भी निर्मित है। कुछ समय पूर्व नवीन सड़क निर्माण के चलते यह भवन सड़क की तुलना में कुछ नीचा हो गया है।
छत का ढलान इस प्रकार निर्मित किया गया है कि कुछ ढाल पूर्व तो अधिकतम भाग पश्चिम में है बोरिंग उत्तर दिशा में पश्चिम की और बढ़ती दिशा में स्थित है अर्थात North Of North West में किया गया है।फ्लोर का ढलान पूर्व से पश्चिम की और है जबकि भवन के पश्चिम दिशा में गंदे पानी का एक नाला सम्पूर्ण पश्चिम दिशा को कवर करते बह रहा है अर्थात NW से SW तक ।
इस प्रकार इस भवन में सकारात्मक स्थिति बहुत कम तो वहीं नकारात्मकता कही ज्यादा है जैसे : किचन, सेप्टी-टैंक,सम्पूर्ण पश्चिम दिशा को कवर करता जल तत्व(गंदे पानी का नाला), ढलान का पूर्व की अपेक्षा पश्चिम में होना,बोरिंग की स्थिति आदि ।
इस प्रकार के निर्मित भवनों में उपयोगकर्ता के जीवन मे असामयिक-अक्समात घटना , दुर्घटना होती रही हैं,एकलता का वास होता है हर समय कोई डर मन मे हमेशा छाया रहता है आदि।
परिवार के सदस्यों से बात करने पर मालूम हुआ घर निर्माण के पूर्ण होने के तकरीबन 21 माह में गृह स्वामी की मृत्यु हो गयी कुछ समय बीतने पर दो मृत्यु और भी हुई है एवं हाल ही में गृह स्वामिनी की मृत्यु भी दुर्घटना में हो गयी ।
यह सब घटनाएं असामयिक थी जिसका कारण घर का वास्तु दोष था जो ऊपर लेख में बताया है ।

(प्लव दोष के लिए देखें ” मनुष्यालय चंद्रिका अध्याय 1 श्लोक क्रमांक 19)

वास्तुविद गौरव गुप्ता
संस्थापक: वास्तु दुनिया ग्रुप..

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

www.facebook.com/vaastudunia

Share:

Enquire Now