Numerology

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष एक बेहद सटीक एवं शक्तिशाली विज्ञान है ब्रह्मांड पूर्ण रूप से आवृत्ति अर्थात फ्रीक्वेंसी पर काम करता है एवं यह आवृतियां भी नंबर मे होती हैं यहां तक की कंप्यूटर भी नंबर सिस्टम पर काम करता है जिसे बाइनरी नंबर सिस्टम कहते हैं जैसे ही किसी भी व्यक्ति का जन्म होता है तुरंत उसके साथ वह जन्म दिनांक,माह एवं वर्ष जुड़ जाता है और यह सभी नंबर ही हैं हर नंबर की अपनी एक अलग ऊर्जा होती है, एक शक्ति होती है और गुणधर्म होता है अंक ज्योतिष में मुख्यतः 1 से लेकर 9 नंबर तक होते हैं एवं प्रत्येक नंबर का एक निश्चित गुण होता है यह 9 नंबर 9 ग्रहों से संबंधित भी होते हैं जिसकी सारणी निम्नवत है. ..

अंक गृह

प्रत्येक व्यक्ति की जन्म तिथि या बर्थ चार्ट में कुछ नंबर हमेशा मिसिंग होते हैं एवं जो नंबर मिस होता है अर्थात नही होता है उसकी ऊर्जा उसे प्राप्त नहीं होती है जब उस मिसिंग नंबर का उपाय आप करते हैं तो उस नंबर से संबंधित ऊर्जा उस व्यक्ति को प्राप्त होने लगती है एवं जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं अंक ज्योतिष के उपाय बहुत ही सरल एवं प्रभावी होते हैं एवं इन सरल उपाय से जीवन में बड़ा परिवर्तन आसानी से लाया जा सकता है इसके अलावा हम जो नाम अपना प्रयोग करते हैं उसका भी एक संख्यात्मक मान अर्थात न्यूमैरिक वैल्यू होती है जिसका गहरा प्रभाव जीवन पर पड़ता है और यदि यह नाम वैल्यू आपके बर्थ चार्ट से मित्रता रखती है तब आपके जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है अंक ज्योतिष में जन्म दिनांक से तीन महत्वपूर्ण नंबर को आकलीत अर्थात कैलक्युलेटकिया जाता है जिसे मूलांक, भाग्यांक एवं कुआं नंबर कहते हैं जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है अंक ज्योतिष की सहायता से हम शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक आदि सभी क्षेत्र के बारे में जान सकते हैं साथ ही किस दिशा मे केरियर बनेगा भाग्य किस प्रकार के व्यवसाय मे साथ देगा आदि सबका पता लगाया जा सकता है एवं कुछ आसान और सरल उपायों की सहायता से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता हैं ।

Numerology Consultancy Fee Starts From 5100/-(INR) .

Name Correction 3500/-(INR) .

Note: Online Consultation Also Available Of Any Place...

मूलांक  1 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 हुआ।मूलांक 1 के लोग सूर्य द्वारा शासित होते हैं ऐसे लोग आधिकारिक प्रवृत्ति के होते हैं उनमें नेतृत्व का गुण होता है यह समय के बहुत अच्छे पाबंद होते हैं अनुशासन रखते हैं जीवन में जिम्मेदारी लेना जानते हैं और उसे निभाना भी जानते हैं यह अपनी प्रशंसा सुनना पसंद करते हैं सामान्य रूप से यह समाज के उच्च पदों पर आसीन होते हैं इनमें मजबूत दृढ़ शक्ति होती है यह अपनी दृढ़ शक्ति के बल पर बहुत कुछ कार्य कर सफल जीवन बनाते हैं यह ईमानदार भी होते हैं यह अपनी गरिमा बनाए रखना ज्यादा पसंद करते हैं उनके पास एक अच्छा विश्लेषणात्मक गुण होता है तेज बुद्धि होती है और यह चीजों को आसानी से समझ लेते हैं और यह गलत बातों को कम बर्दाश्त करते हैं मूलांक 1 में जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे: मुकेश अंबानी, लता मंगेशकर, रिकी पोंटिंग, बिल गेट्स, अनुष्का शर्मा आदि।

मूलांक  2 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 2,11,20 या 29 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का मूलांक 2 हुआ मूलांक 2 का प्रतिनिधित्व गृह चंद्रमा है। चंद्रमा मन का कारक होता है चंद्र के प्रभाव के कारण ऐसे लोग अत्यधिक व्यवहारशील होते हैं यह संवेदनशील, कल्पनाशील, सहज, गहन विचारक, दिन में भी सपने देखने वाले और शंकालु नेचर के होते हैं उनके पास लिंक से हटकर सोचने की एक अद्भुत क्षमता होती है लेकिन भ्रम के कारण यह कार्यान्वयन कौशल की कमी रखते हैं, ऐसे लोग आध्यात्मिक रूप से काफी विकसित होते हैं और आध्यात्मिकता में काफी ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं ऐसे लोग सर्दी, खांसी, आंखों में पानी आना, गले की समस्या से जल्दी प्रभावित हो जाते हैं 2 तारीख को जन्मे कुछ महत्वपूर्ण लोग जैसे विश्वनाथन आनंद, राहुल द्रविड़, टीना अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आचार्य रजनिश (ओशो) आदि।

मूलांक  3 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 3,12,21 और 30 तारीख में हुआ है ऐसे लोगों का मूलांक 3 हुआ मूलांक 3 के लोगों को शासित स्वयं गुरु अर्थात बृहस्पति गृह करते हैं ऐसे लोग अत्यधिक महत्वाकांक्षी होते हैं इनमें एक बड़ी दृढ़ इच्छा शक्ति होती है देशभक्ति की भावना होती है और बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उनके पास बड़े संगठनों का नेतृत्व होता है यह जीवन में अत्यधिक उत्साहित भी देखे गए हैं यह लोगों से घिरे हुए रहते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इनके पास एक अच्छा सामाजिक दायरा होता है क्योंकि यह अच्छे श्रोता और भरोसेमंद लोग होते हैं यह अपने पार्टनर को बहुत सम्मान से रखते हैं यह अपने से बड़ों का सम्मान भी करते हैं परिवार उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। मूलांक 3 में जन्मे लोग परेश रावल, रघुराम राजन, स्वामी विवेकानंद आदि ।

मूलांक  4 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 4,13,22 और 31 तारीख को हुआ है ऐसे लोग का मूलांक 4 होता है यह लोग राहु के द्वारा शासित होते हैं यह अपरंपरागत सोच के स्वामी होते हैं यह दृढ़ विचारों वाले होते हैं और इस बात की ज्यादा परवाह नहीं करते कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे यह अहंकारी, अप्रत्याशित लालची इच्छाओं से प्रेरित, गैर अनुरूप और समझने में थोड़े मुश्किल लक्षण वाले होते हैं इनके दिमाग में बहुत सारी चीज एक साथ चल रही होती हैं यह कठोर और जिद्दी भी होते हैं यह लोग कूटनीति में माहिर होते हैं इसलिए यह एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं यह लोग जल्द ही प्यार में पड़ जाते हैं और विपरीत लिंग के प्रति जल्द ही आकर्षित भी हो जाते हैं मूलांक 4 के जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे: शेन वार्न, अनिल अंबानी, अमित शाह आदि।

मूलांक  5 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 5,14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 हुआ मूलांक 5 वाले लोगों का स्वामी गृह बुध है जो कि बुद्धि का स्वामी है यह सभी संख्याओं में सबसे गतिशील संख्या है यह लोग लगातार अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं यह बुद्धिजीवियों का एक विशेष समूह है। इनमें व्यापार करने की, सरकार चलाने की और जनसंपर्क की एक बहुत ही अद्भुत क्षमता होती है यह लोग बहुत प्रसिद्धि भी प्राप्त करते हैं, इनमें चीजों को जल्द सीखने की क्षमता अच्छी होती है यह जल्द ही हर मामले की गहराई तक पहुंच जाते हैं, यह आसानी से दोस्त बन सकते हैं और लोगों को प्रभावित भी कर सकते हैं इन्हें यात्रा करना पसंद होता है मूलांक 5 में जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे: विराट कोहली, सुनील भारती मित्तल, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, मार्क जुकरबर्ग आदि।

मूलांक  6 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 6,15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 हुआ मूलांक 6 को शासित करने वाला गृह शुक्र है जो की सुख, आनंद और विलासिता का कारक है इनमें लोगों को आकर्षित करने की क्षमता होती है यह कविता, कला, संगीत और प्रकृति जैसी खूबसूरत चीजों की ओर आकर्षित होते हैं, यह जीवन के भौतिक पहलुओं से बहुत जुड़े हुए हैं। यह अपना घर बनाने में रुचि रखते हैं उन्हें फैशन और ज्वेलरी का शौक होता है प्रेम, स्नेह और करुणा उनके गुण हैं इनका एक बड़ा सामाजिक दायरा होता है कभी-कभी अत्यधिक कामुक प्रवृत्ति के कारण इन्हें मूत्र संबंधित रोग या प्रजनन अंग संबंधित रोग भी हो जाते हैं सामान्य रूप से उनके पास पर्याप्त धन होता है एवं यह किसी भी चीज के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहते। मूलांक 6 में जन्मे कुछ लोग जैसे सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा, गौतम अडानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर आदि।

मूलांक  7 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी महीने की 7,16 या 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 हुआ मूलांक 7 वाले लोगों को केतु गृह के द्वारा शासित किया जाता है ऐसे लोग धार्मिक से ज्यादा आध्यात्मिक होते हैं यह लोग अपने जीवन के दुखों को किसी से साझा नहीं करते और उन्हें अपने दिल में ही रखते हैं यह लोग संगीत, कविता आदि कलाओं में भी रुचि ले सकते हैं मूलांक 7 वाले लोग बहुत ही सामान्य लक्षण वाले होते हैं पैसा उनके लिए कभी भी लालच नहीं होता और वह कभी भी वित्तीय परिणामों के आधार पर चुनाव नहीं करते। ऐसे लोग अक्सर अकेला रहना भी पसंद करते हैं मूलांक 7 में जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे:अटल बिहारी बाजपेयी जी, बाबा रामदेव, अरविंद केजरीवाल, कमल हसन, महेंद्र सिंह धोनी आदि।

मूलांक  8 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 8,17 या 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 हुआ मूलांक 8 वाले लोग शनि गृह के द्वारा शासित होते हैं, इनके स्वामी शनि होने की वजह से इन पर शनि का काफी प्रभाव देखा गया है। यह लोग गंभीर प्रकृति के होते हैं। बहुत मेहनती होते हैं। एक बार जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करते हैं। बहुत जल्दी किसी के साथ घुलते मिलते नहीं लेकिन एक बार जिससे दोस्ती हो जाए उसका साथ कभी नहीं छोड़ते।देखा जाए तो यह भरोसेमंद लोग होते हैं। उनका जीवन संघर्ष से भरा होता है।आपको हनुमान जी की आराधना करना चाहिए। जब विपरीत समय हो या फिर किसी बीमारी से गुजर रहे हो तो रुद्राभिषेक करवाना चाहिए। मूलांक 8 में जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे: सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, चंदा कोचर आदि ।

मूलांक  9 :  ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक हुआ 9 । मूलांक 9 वाले लोग मंगल गृह के द्वारा शासित होते हैं ऐसे लोग दृढ़ इच्छा शक्ति वाले और साहसी होते हैं इनमें एक उच्च स्तर की ऊर्जा होती है, यह लगातार चलते रहते हैं अर्थात कार्य करते रहते हैं हमेशा कुछ न कुछ करते रहने की इनकी प्रवर्ती होती है यह हर काम को पूर्ण रूप से करने का प्रयास करते हैं यह हर तरह की स्थिति को संभाल सकते हैं चाहे वह कूटनीतिक रूप में हो,या अनैतिक तरीके से या फिर तर्कपूर्ण तरीके से । इनका कार्य क्षेत्र पुलिस या सेना हो सकता है ये रियल एस्टेट के क्षेत्र मे भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हैं। इनके पास संघर्ष करने और सफल होने का साहस है ऐसे लोगों को रक्त संबंधित रोग होने की संभावना अधिक होती है इन लोगों को जीवन में अधिक सफल होने के लिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक होता है मूलांक 9 में जन्मे कुछ विशेष लोग जैसे किरण बेदी,अक्षय कुमार, यश चोपड़ा, शशि थरूर, राहुल गांधी आदि।

Enquire Now