Welcome To Vaastu Dunia Group

Numerology

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष एक बेहद सटीक एवं शक्तिशाली विज्ञान है ब्रह्मांड पूर्ण रूप से आवृत्ति अर्थात फ्रीक्वेंसी पर काम करता है एवं यह आवृतियां भी नंबर मे होती हैं यहां तक की कंप्यूटर भी नंबर सिस्टम पर काम करता है जिसे बाइनरी नंबर सिस्टम कहते हैं जैसे ही किसी भी व्यक्ति का जन्म होता है तुरंत उसके साथ वह जन्म दिनांक,माह एवं वर्ष जुड़ जाता है और यह सभी नंबर ही हैं हर नंबर की अपनी एक अलग ऊर्जा होती है, एक शक्ति होती है और गुणधर्म होता है अंक ज्योतिष में मुख्यतः 1 से लेकर 9 नंबर तक होते हैं एवं प्रत्येक नंबर का एक निश्चित गुण होता है यह 9 नंबर 9 ग्रहों से संबंधित भी होते हैं जिसकी सारणी निम्नवत है. ..

अंक गृह

Vaastu Dunia Group
प्रत्येक व्यक्ति की जन्म तिथि या बर्थ चार्ट में कुछ नंबर हमेशा मिसिंग होते हैं एवं जो नंबर मिस होता है अर्थात नही होता है उसकी ऊर्जा उसे प्राप्त नहीं होती है जब उस मिसिंग नंबर का उपाय आप करते हैं तो उस नंबर से संबंधित ऊर्जा उस व्यक्ति को प्राप्त होने लगती है एवं जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं अंक ज्योतिष के उपाय बहुत ही सरल एवं प्रभावी होते हैं एवं इन सरल उपाय से जीवन में बड़ा परिवर्तन आसानी से लाया जा सकता है इसके अलावा हम जो नाम अपना प्रयोग करते हैं उसका भी एक संख्यात्मक मान अर्थात न्यूमैरिक वैल्यू होती है जिसका गहरा प्रभाव जीवन पर पड़ता है और यदि यह नाम वैल्यू आपके बर्थ चार्ट से मित्रता रखती है तब आपके जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है अंक ज्योतिष में जन्म दिनांक से तीन महत्वपूर्ण नंबर को आकलीत अर्थात कैलक्युलेटकिया जाता है जिसे मूलांक, भाग्यांक एवं कुआं नंबर कहते हैं जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है अंक ज्योतिष की सहायता से हम शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक आदि सभी क्षेत्र के बारे में जान सकते हैं साथ ही किस दिशा मे केरियर बनेगा भाग्य किस प्रकार के व्यवसाय मे साथ देगा आदि सबका पता लगाया जा सकता है एवं कुछ आसान और सरल उपायों की सहायता से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता हैं ।