अंक ज्योतिष एक बेहद सटीक एवं शक्तिशाली विज्ञान है ब्रह्मांड पूर्ण रूप से आवृत्ति अर्थात फ्रीक्वेंसी पर काम करता है एवं यह आवृतियां भी नंबर मे होती हैं यहां तक की कंप्यूटर भी नंबर सिस्टम पर काम करता है जिसे बाइनरी नंबर सिस्टम कहते हैं जैसे ही किसी भी व्यक्ति का जन्म होता है तुरंत उसके साथ वह जन्म दिनांक,माह एवं वर्ष जुड़ जाता है और यह सभी नंबर ही हैं हर नंबर की अपनी एक अलग ऊर्जा होती है, एक शक्ति होती है और गुणधर्म होता है अंक ज्योतिष में मुख्यतः 1 से लेकर 9 नंबर तक होते हैं एवं प्रत्येक नंबर का एक निश्चित गुण होता है यह 9 नंबर 9 ग्रहों से संबंधित भी होते हैं जिसकी सारणी निम्नवत है. ..
प्रत्येक व्यक्ति की जन्म तिथि या बर्थ चार्ट में कुछ नंबर हमेशा मिसिंग होते हैं एवं जो नंबर मिस होता है अर्थात नही होता है उसकी ऊर्जा उसे प्राप्त नहीं होती है जब उस मिसिंग नंबर का उपाय आप करते हैं तो उस नंबर से संबंधित ऊर्जा उस व्यक्ति को प्राप्त होने लगती है एवं जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं अंक ज्योतिष के उपाय बहुत ही सरल एवं प्रभावी होते हैं एवं इन सरल उपाय से जीवन में बड़ा परिवर्तन आसानी से लाया जा सकता है इसके अलावा हम जो नाम अपना प्रयोग करते हैं उसका भी एक संख्यात्मक मान अर्थात न्यूमैरिक वैल्यू होती है जिसका गहरा प्रभाव जीवन पर पड़ता है और यदि यह नाम वैल्यू आपके बर्थ चार्ट से मित्रता रखती है तब आपके जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है अंक ज्योतिष में जन्म दिनांक से तीन महत्वपूर्ण नंबर को आकलीत अर्थात कैलक्युलेटकिया जाता है जिसे मूलांक, भाग्यांक एवं कुआं नंबर कहते हैं जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है अंक ज्योतिष की सहायता से हम शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक आदि सभी क्षेत्र के बारे में जान सकते हैं साथ ही किस दिशा मे केरियर बनेगा भाग्य किस प्रकार के व्यवसाय मे साथ देगा आदि सबका पता लगाया जा सकता है एवं कुछ आसान और सरल उपायों की सहायता से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता हैं ।
वस्तुविद् गौरव गुप्ता
संस्थापक: वास्तु दुनिया ग्रुप
www.vaastudunia.com